बांका, दिसम्बर 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने चौरा गांव के सिकंदर यादव के पुत्र पवन कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने का आरोप लगाई है। युवती ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसने कहा है कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर पिछले डेढ़ साल से उससे प्यार करता था। उसके घर आकर और बेलहर, संग्रामपुर एवम् तारापुर बाइक से उसे ले जाकर होटल बुक कर उसका यौन शौषण करता था। जब वह इनकार करती थी तो वह शादी कर लेने का वचन देता था। लेकिन जब उसे कुछ दिन पहले पता चला की पावन कुमार की शादी कहीं और लग रही है तो वह और उसके परिजन पवन और उसके परिजन पर शादी का दबाव बनाने लगे। जिस पर आरोपी पवन कुमार ने धमकी दिया है की शादी करने का दबाव बनाएगी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी ने जान से मरवाने की...