दुमका, जनवरी 17 -- शिकारीपाड़ा , प्रतिनिधि।शिकारीपाड़ा पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के एक आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। शिकारीपाड़ा थाना में नाबालिग लड़की की मां ने आवेदन देकर चित्रागड़िया गांव के युवक यौन शोषण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप यह था कि पहले तो युवक ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ मेल-जोल बढ़ाया और बाद में डरा धमका कर शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार यौन शोषण करता रहा। जब लड़की ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो परिजनों के द्वारा पूछने पर लड़का साफ मुकर गया। लड़की की मां ने शिकारीपाड़ा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकारीपाड़ा पुलिस ने आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि नाबालिग लड़की के...