गढ़वा, सितम्बर 15 -- धुरकी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत 21 वर्षीया अविवाहित युवती ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद ही बच्ची की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर गांव के ही 60 वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग ने उसका यौन शोषण किया। प्रसव पीड़ा होने पर उसे परिजन आनन फानन में सीएचसी ला रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में ही बच्ची को जन्म दिया। जन्म लेते ही बच्ची की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...