मिर्जापुर, जनवरी 14 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने सेमरा बरहों गांव के युवक पर यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने बुधवार को आईजीआरएस पर शिकायत कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप हैकि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए प्रयागराज गई थी। वहां पर युवती की मुलाकात राजगढ़ के सेमरा बरहों के अश्वनी कुमार से हुई। उसने सहयोग करते हुए उसे रुम दिलाया। इसके बाद उसके रूम पर आने जाने लगा। आरोप हैकि शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसी दौरान युवक ने युवती की कई आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में खींच लिया। अब युवक शादी से इन्कार कर रहा है। शादी के लिए दबाव बनाने पर फोटो वायरल की धमकी दे रहा है। तब पीड़...