बरेली, अक्टूबर 11 -- हाफिजगंज। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के शादी का दबाब बनाने पर उसको जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत खराब होने एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। युवती ने 112 पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिए। युवती ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। थाना हाफिजगंज के एक गांव की रहने वाली युवती ने दी तहरीर में कहा है कि उसकी मुलाकात पीलीभीत के युवक से हुई थी। दोनों में जान पहचान हुई तो उसने शादी का वायदा किया। और उसके साथ शारीरिक संबध बनाए, लेकिन जब उसने शादी की बात कही तो वह टालता रहा। आठ अक्तूबर को युवक ने उसे फोन करके गांव के बाहर बुलाया तो वह पहुंच गई। युवक बाइक से उसे अपनी मौसी के घर ले गया। जहां उसने जबरन संबंध बनाए। विरोध करने पर पीटा। और रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे जहरीला पदा...