मिर्जापुर, दिसम्बर 22 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा, बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के गोडगवां गाँव निवासी प्रकाश बिंद के खिलाफ युवती को शादी का झांसा देकर भागने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। युवती की बरामदगी और नामजद आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर पता लगाया जा रहा है। जल्द ही युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...