फतेहपुर, जनवरी 25 -- फतेहपुर। महिला थाने में तैनात महिला आरक्षी के साथ शादी का झांसा देकर 1.05 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। आगरा की रहने वाली एक महिला आरक्षी इन दिनों महिला थाने में तैनात हैं। बताया कि 17 जनवरी को शादी वाली वेबसाइट पर के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया। आरोपी ने अपना नाम असलम शेख निवासी चारबाग लखनऊ बताते हुए स्वयं को यूके (इंग्लैंड) में टेलीकॉम व्यवसायी बताया और शादी का भरोसा दिलाया। आरोपी ने विदेश से डायमंड रिंग, आईफोन, सोने का नेकलेस, घड़ी व डॉलर भेजने का झांसा देकर कूरियर व एक्सचेंज की फर्जी रसीदें भेजीं। इसके बाद विभिन्न बहानों से यूपीआई के जरिए धनराशि ट्रांसफर करा ली। साइबर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...