देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीया महिला ने शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक यौन शोषण का आरोप 30 वर्षीय युवक पर लगाया है। पीड़िता नगर के एक मोहल्ले की निवासी और एक बच्चे की मां है। महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी एक युवक से हुई थी, जिससे एक बेटा भी है। पति के अभद्र व्यवहार और घरेलू कलह के कारण वह उसके साथ रहना छोड़ चुकी थी। उसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, उसने शुरू में सहानुभूति जता धीरे-धीरे उसके नजदीक आ गया। आरोपी जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी है, लेकिन पिछले कई वर्षों से नगर थाना क्षेत्र में मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहता है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उसके साथ शादी का वादा कर लगातार पांच वर्षों तक एक किराए ...