श्रावस्ती, सितम्बर 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। थाना पचपेड़वा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की घटना में कारवाई की है। पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य मामले में अभियोग पंजीकृत किया था। जिसमें आरोपी को पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है। क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय ने बताया कि एक शिकायती प्रार्थना पत्र मिला कि उसकी नाबालिक पुत्री से शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म किया है। अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गयी। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने आरोपी शाबान पुत्र जमील निवासी बरगदही थाना पचपेडवा को मामले में गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...