रामपुर, जनवरी 20 -- क्षेत्र के ग्राम निवासी एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा बाद में शिकायत करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बीते 9 जनवरी को पीड़िता ने तहरीर देकर बिजारखाता गांव निवासी राशिद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में कोतवाली पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी राशिद को मुंशीगंज तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। सीओ अतुल कुमार पांडे...