गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- बड़हलगंज। महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थाना बड़हलगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व जातिसूचक गाली देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलपुर, पोस्ट शुक्लपुरी निवासी पीड़िता की तहरीर पर बरईपार निवासी राम अवतार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी राम अवतार सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह को पुलिस टीम ने जाईपार फोरलेन के नीचे से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए और जब विवाह की बात की गई तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। गिरफ्तारी उपनिरीक्षक रितेश यादव व उनकी टीम द्वारा की गई। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन...