रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। दिनेशपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि उसका पांच साल पहले बाजपुर निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। पिछले चार साल से युवक शादी का वादा करता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो जून और अगस्त में दो बार पंचायत हुई। पंचायत में आरोपी युवक ने लिखित समझौता भी किया। बावजूद इसके शादी की बात पर टालमटोल करता आ रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में दिनेशपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...