रामपुर, दिसम्बर 20 -- स्वार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का टांडा क्षेत्र के एक युवक के साथ फेसबुक पर प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। आरोपी बीते दो वर्ष से युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने शादी की जिद की तो आरोपी अपने वादे से मुखर गया। युवती ने प्रेमी के परिजनों से शादी की गुहार लगाई तो उन्होंने भी साफ इनकार कर दिया। बताते हैं कुछ दिन पूर्व युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी। इस दौरान प्रेमी के परिजनों ने उससे मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची युवती ने प्रेमी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने टांडा क्षेत्र के नावेद, उसके भाई जुनैद व जावेद, जुनैदा और शकील खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप मालिक ने बताया पुल...