देवरिया, जनवरी 25 -- बघौचघाट। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने शारीरिक संबंध बना। अब शादी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि देर शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि कुछ वर्ष पहले एक युवक ने उसे अपने झांसे में ले लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब युवती जब शादी के लिए दबाव बना रही है तो उसने शादी करने से मना कर दिया है। साथ ही युवती से न तो वह बात कर रहा है और न ही फोन उठा रहा है। मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।...