पीलीभीत, अगस्त 14 -- पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि एक युवक ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बालिग होने पर शादी का अश्वासन दिया। अब जब वह बालिग हो गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया। परिजनों ने भी आरोपी के परिजनों को समझाने का प्रयास किया पर उक्त लोग नहीं माने और शादी से इनकार कर दिया। युवती परिजनों के साथ दो अगस्त को कोतवाली पहुंची और मामले में पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की।आरोप है कि पुलिस उसके रिजनों पर समझौते को लेकर दबाव बना रही है। मामले में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...