अमरोहा, अक्टूबर 2 -- प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी करने का झांसा देकर पहले युवती से दुष्कर्म किया बाद में आरोपी प्रेमी अपने वादे से पीछे हट गया। परिजनों ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी तो आरोपी ने मंगेतर को उसके अश्लील फोटो दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद डिडौली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। क्षेत्र के गांव ककराली निवासी खलील का इस गांव में अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। एफआईआर के मुताबिक खलील ने किसान की 23 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि शादी करने का वादा करते हुए खलील युवती को शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करता रहा। इसके बाद युवती ने जब शादी करने की बात कही तो...