मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- नगर के एक मोहल्ले निवासी युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी बहन को रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव केसरपुरा निवासी यशपाल ने शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप लगाया कि यशपाल के परिवार के भाई पुष्पेंद्र अनिल और उसके चाचा कृपाल से भी शादी की बात की गई परंतु सभी ने उसकी बहन से शादी से इंकार कर दिया। आरोप लगाया कि इससे क्षुब्ध होकर उसकी बहन ने 10 सितंबर को घर में कमरा बंद कर फांसी लगाने की कोशिश की, परिजनों और मोहल्ले वालों ने कोशिश करके उसे बचाया। बताया कि उसकी बहन यशपाल से ही शादी करने की जिद कर रही है परंतु लड़का पक्ष लगातार शादी से इंकार कर रहा है वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी यशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...