लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को शादी अनुदान और कंप्यूटर प्रशिक्षण शुल्क के लंबित मामलों के जल्द निपटारे के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि विभाग से पिछड़ों और दिव्यांगजनों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए जो भी तकनीकी समस्याएं मिल रही हैं, उन्हें तत्काल दूर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया सरल एवं सुगम होनी चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...