नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादीशुदा प्रेमी ने धोखे से प्रेमिका का गर्भपात करा दिया। प्रेमिका को जब इस बात का पता चला तो वह झगड़ा करने लगी। इसी दौरान प्रेमी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और बेहोशी की हालत में कमरे बंद कर फरार हो गया। दिल्ली में जबरन गर्भपात को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर प्रेमी ने 35 साल की महिला पर चाकू से कई बार हमला किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता नेहा पिछले 4 साल से दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के ओम विहार में किराए के मकान में रह रही थी। पिछले आठ-नौ साल से यशपाल के साथ संबंध में थी। यशपाल सुरक्षा गार्ड है और पहले से ही शादीशुदा है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि नवंबर में वह गर्भवती हो गई।...