फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। पचास नंबर ओवर ब्रिज का काम कच्छप गति से चलने के कारण शादीपुर रेलवे फाटक पर लगने वाली वाहनों की लंबी कतारें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिससे राहगीरों को जाम के झाम का सामना करना पड़ता है। वहीं वाहनों की लगने वाली कतारों के कारण रेलवे फाटक बंद होने किए जाने के दौरान भी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। 50 नंबर ओवर ब्रिज के जर्जर हो जाने के कारण इसकी मरम्मत कराए जाने के लिए पुल से होने वाला आवागमन बंद कर दिया गया है। जिससे वाहन सवारों को या तो हरिहरगंज ओवरब्रिज से होकर आवागमन करना पड़ता है या फिर शादीपुर रेलवे फाटक को पार कर साउथ सिटी का आवागमन करना पड़ता है। जिससे शादीपुर रेलवे फाटक के बंद होने के दौरान वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। ट्रेनों के नियमित अंतराल में आवागमन के चलते रेलवे फाटक काफी देर तक बंद रहने के ...