नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Gold Silver Price 23 Oct.: धनतेरस पर आप सोना भले नहीं खरीद पाएं हों, लेकिन अब लगातार गिर रहे भाव से खरदारी कर सकते हैं। नवंबर में जिन घरों में शादिया हैं और अबतक सोने के गहने नहीं खरीद पाए हैं तो उनके लिए सुनहरा मौका है। सोने-चांदी के भाव आज भी बदलाव नजर आ रहा है। आज भाई दूज के दिन चांदी 1301 रुपये सस्ती हुई है। वहीं, सोने के भाव में 80 रुपये की मामूली कमी है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 127541 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 155736 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। अब अक्टूबर में सोना 8478 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 8766 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक 23 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी 123907 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी...