अलीगढ़, सितम्बर 14 -- शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार इगलास, संवाददाता। चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम व तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी महेश कुमार के पर्यवेक्षण मे ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना इगलास पर पंजीकृत मुअस 596/025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मोहित पुत्र भूरा सिह नि. नगला भोपाल थाना इगलास को मय चोरी की गयी 4 मोटर साइकिल, 3000 रूपये एवं एक नाजायज चाकू के साथ मथुरा रोड करवन नदी के पास निर्माणाधीन मकानों के पास से गिरफ्तार किया। बरामद नाजायज चाकू के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथी ऊदल पुत्र मुंशीलाल निवासी नगला भोपाल थाना इगलास के साथ मिलकर सीएचसी इगलास के बाहर खडी मोटर साईकिल सीटी-...