लखनऊ, जून 18 -- शातिर व रसूखदार बंदियों पर कड़ी नजर रखें। इन्हें अस्पताल व बैरक में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा कतई न मुहैया कराएं। बैरकों में नियमित तलाशी लें। जेलों के मुख्य गेट से लेकर बैरक, अस्पताल, सर्किल समेत परिसर में लगे सभी सीसी कैमरे 24 घंटे संचालित किये जाएं। सभी जेलों की लाइव फीडिंग कारागार मुख्यालय को मिलनी चाहिए। यह निर्देश डीजी जेल पीसी मीना ने बुधवार को डीआईजी और अधीक्षकों के साथ बैठक में जारी किये। कार्यभार संभालने के बाद डीजी जेल ने पहली बार आलमबाग स्थित कारागार मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के डीआईजी और अधीक्षकों से रूबरू हुए। अधिकारियों को जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के आदेश दिये। निर्माणाधीन जेलों की प्रगति की जानकारी ली। सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। बंद...