कौशाम्बी, जनवरी 13 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी महिला के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने 45 हजार रुपये पार कर दिए। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भरवारी के पुरानी बाजार की रहने वाली समरीन बेगम ने बताया कि 10 जनवरी को रुपयों की जरूरत पड़ने पर वह स्थानीय कस्बा स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर गई थी। वहां पर एक व्यक्ति पहले से खड़ा था। आरोप है कि मदद करने के नाम पर झांसा देकर उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल में धन निकासी का संदेश देख पीड़िता के होश उड़ गए। तत्काल बैंक शाखा से संपर्क कर उसने खाता लॉक कराया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है। जल्द ह...