चंदौली, अक्टूबर 6 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न चोरी की घटनाओं में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार की देर शाम को धानापुर थाने की पुलिस स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी कुछ देर में एक व्यक्ति बाइक पहुंचा। पुलिस ने रोककर नाम व पता पूछा तो व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के सोनहुली गांव निवासी छोटू उर्फ अजीत कुमार के रुप में हुई। तलाशी में चोरी के 19300/- रूपये नगदी बरामद हुआ। आरोपी एक पखवारा पूर्व चोरी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...