नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा। चोरी की 30 से अधिक वारदात करने वाले शातिर बदमाश को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-19 तिराहे के पास से दबोच लिया। बदमाश की पहचान बिहार के सुपौल निवासी मिन्हाज आलम के रूप में हुई है। वर्तमान में वह निठारी गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने उसपर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की हुई है। उसके पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस भी मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...