हरदोई, अक्टूबर 1 -- कछौना। कछौना थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में हुई चार चोरी की वारदातों का बुधवार को खुलासा किया गया है। इसमें एक शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से कुछ नगदी भी बरामद की गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कछौना थाना क्षेत्र में 8 मार्च को कछौना कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरगंज में स्थित एक मकान से आभूषण व नगदी चोरी हुए थे। इसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं 3 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा मजरा कुकही में एक मकान से आभूषणों की चोरी हुए थे। इसका भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद 14 अप्रैल को कछौना थाना क्षेत्र के कुशहा मजरा कुकही गांव में नगदी आभूषण चोरी का मामला प्रकाश में आया था। इसमें रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 18 म ई को कछौना थाना क्षेत्र के तकिया पतसैंनी गांव में एक मकान से आभूषण नगदी ...