रांची, सितम्बर 12 -- रांची। शातिर अपराधी शमशेर आलम उर्फ शमशेर को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी। कई संगीन आपराधिक मामले में संलिप्त शमशेर कोलकाता से रंगदारी वसूलने का का काम कर रहा था। वह हिन्दपीढ़ी व आसपास के इलाके में जमीन कारोबारी, बिल्डर के अलावा कारोबार-व्यापार करने वालों से धमका कर रंगदारी वसूल रहा था। उसने कोलकात भी में मकान बनाया है। पुलिस दबिश पर उसने गुरुवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में होटवार जेल भेज दिया गया था। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि शमशेर हिन्दपीढ़ी के नेजाम नगर में उमर फारूख मस्जिद के सामने का रहने वाला है। वह पिछले कई माह से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। उसके विरूद्ध हिन्दपीढ़ी में आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। इस मामले में उसके विरूद्ध वारंट भी न्यायालय स...