गिरडीह, दिसम्बर 28 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने ने छापा मारकर लूटपाट के शातिर अपराधी राजा अंसारी को पचंबा थाना क्षेत्र के डांडीडीह से धर दबोचा और उसे शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई रविंद्र कुमार सिंह एवं मामले के अनुसंधान कर्ता एसआई विजय मंडल सदल बल शामिल थे। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 89/23 से जुड़ा हुआ है। पुलिस की नजरों में राजा अंसारी पिछले ढाई वर्षों से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पचंबा के डांडीडीह में छापा मारकर उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। राजा के अन्य सहयोगियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बेंगाबाद में कई अपराध को अंजा...