मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- तितावी पुलिस ने शातिर अपराधी को चार माह के लिए जिला बदर किया है। पुलिस ने गांव में मुनादी कराते हुए उसके घर जिला बदर का पोस्टर चस्पा किया है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि तितावी गांव निवासी रवि पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गयी है। गुरुवार को गांव में मुनादी कराते हुए शातिर अपराधी को चार माह के लिए जिला बदर किया गया है। उसके घर पर पोस्टर भी चस्पा किया गया है। जिला बदर होने के दौरान जनपद में मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...