कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- सैनी कोतवाली के गुलामीपुर गांव में स्थित सीएससी संचालक को शातिरों ने 96 हजार रुपये पार कर दिए। शातिरों ने रुपया ट्रांसफर कराने के नाम पर संचालक को चूना लगाया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। सैनी कोतवाली के चकिया निवासी बलधीर सिंह पुत्र धनपत सिंह ने गुलामीपुर में सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा है। बलधीर का आरोप हे कि दोपहर को दो युवक आए। उससे कहा मकि 96 हजार 500 रुपया उनको कैश चाहिए। उसके पास बजट था , उसने कैश दे दिया। युवक अपने मोबाइल से उसको रुपया ट्रांसफर कर रहे थे। इसी बीच मौका पाकर युवक कैश लेकर बाइक से भाग निकले। वह शोर मचाता रहा, लेकिन युवक गायब हो गए। पुलिस ने बलधीर सिंह की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...