बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। सात्विक सर्टिफिकेशन-2026 का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के एक होटल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आज शाकाहारी सर्टिफिकेशन केवल खानपान तक सीमित नहीं यह उपभोक्ताओं के भरोसे स्वास्थ्य,पारदर्शिता से जुड़ा विषय बन चुका है। ऐसे सम्मेलन सरकार, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच संवाद को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सर्टिफिकेशन संस्थाओं और नीति निर्माता के बीच निरंतर संवाद से नियमों का बेहतर अनुपालन तय किया जा सकता है। सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा की फूड सिस्टम में शुद्धता पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती सोच का प्रतीक है। कार्यक्रम आयोजक एमएलसी एवं सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया अध्यक्ष वागीश पाठक ने कहा कि यह सम्मेलन भारत के फूड औ...