नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में 32 इंच का नया टीवी- TV A Pro 2026 लॉन्च किया है। कंपनी का यह टीवी बजट सेगमेंट में प्रीमियम डिस्प्ले ऑफर करता है। यह टीवी कंपनी के ग्लोबल प्रोडक्ट पेज पर लिस्ट हो चुका है। जर्मनी में इसकी कीमत 229 यूरो (करीब 24 हजार रुपये) है। मार्केट के हिसाब से टीवी की प्राइसिंग अलग है। मलेशिया में इसी टीवी की कीमत MYR 899 (करीब 19,600 रुपये) है और लॉन्च ऑफर के साथ इसे यूजर MYR 619 (करीब 13,500 रुपये) में खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो और गूगल असिस्टेंट के साथ कई धमाकेदार फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।शाओमी के नए टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस टीवी में 1,366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला शानदार डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। कंपनी का दावा है कि यह...