वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शाइन सिटी कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ कैंट थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। प्लॉट के नाम पर 15 लाख रुपये लेने, मानसिक प्रताड़ना के कारण बुजुर्ग की मौत का आरोप है। बड़ागांव के अहरक गांव निवासी राजेश सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने कंपनी के प्रबंध निदेशक राशिद नसीम, एजेंट काशीनाथ सिंह, सौरभ सिंह प्रिंस, शिव शंकर मिश्रा और आनंद कुमार सिंह पर संगठित साजिश रचने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अमृता के पिता सच्चिदानंद सिंह वर्ष 2017 में पश्चिम बंगाल रोडवेज से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने प्लॉट के लिए कंपनी में संपर्क किया। चंदौली जिले के चंदरखा में दो प्लॉट दिलाने के नाम पर कुल 15 लाख रुपये कंपनी के प्रतिनिधियों ने ले लिये। राशि का भुगतान चेक तथा नकद रूप में किया गया था। एक प्लॉट की रजिस्ट्री 05 ...