लखीसराय, जून 6 -- हलसी, एक संवाददाता। आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को हलसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी अंजलि कुमारी की उपस्थिति में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता तथा सभी समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।बैठक की शुरुआत अंचल अधिकारी अंजलि कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए बकरीद के महत्व को बताते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील किए। उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग, बलिदान और भाईचारे का संदेश देता है। यह हम सबको मिलजुल कर रहने और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। उन्होंन...