गया, सितम्बर 22 -- फतेहपुर थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बैठक हुई। बीडीओ शशिभूषण साहू व सीओ अमिता सिंहा ने संयुक्त अध्यक्षता की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने किया। पूजा समितियों को सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, पानी, अलग प्रवेश द्वार, लाइसेंस और जुलूस मार्ग का पालन करने का निर्देश दिया गया। डीजे बजाने पर रोक लगाई गई। अधिकारियों ने अफवाहों से बचने व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की। प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...