औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रफीगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसडीओ संतन कुमार सिंह और एसडीपीओ चंदन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान स्थानीय लोगों और पूजा समितियों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें शहर की जर्जर सड़कों को ठीक करने, बिजली व्यवस्था में सुधार लाने और हाल ही में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई एक घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग प्रमुख थी। लोगों ने यह भी मांग की कि निर्दोष लोगों को इस मामले में बचाया जाए। डीएम ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और सभी लोग शां...