जहानाबाद, जून 7 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में खुशी के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शनिवार को बकरीद मनाई गई। पर्व को लेकर बच्चों में ज्यादा खुशियां देखी गईं। जबकि महिलाएं रसोई में व्यस्त थीं और पुरुष आगंतुकों की मेहमाननवाजी में जुटे रहे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी और उसके गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा। शहर के ईदगाह, वाशिलपुर, अरवल, पुरानी अरवल मोथा के अलावा ग्रामीण इलाकों के भी मस्जिदों और ईदगाह में नमाज पढ़ी गई।नमाज पढ़ने जाने की तैयारी में अकीदतमंद भोर में ही बिस्तर छोड़ दिए थे। नहा धोकर पाजामा, लुंगी, कुर्ता पहने, सिर पर टोपी रखी, इत्र लगाए और मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे।धूप तीखी थी। इस कारण अकीदतमंदों को खुले में नमाज अदा करने में परेशानी भी हुई। नमाज अदा करने के बाद अकीदतमंद एक-दूसरे के गला मिल बकरी...