गया, दिसम्बर 14 -- विश्व में शांति और सद्भावना के लिए अध्यात्म ज्ञान का बेहद जरूरी है। अध्यात्म ज्ञान के प्रचार से ही भारत विश्व गुरु बन सकता है। परमात्मा के नाम का निरंतर भजन-सुमिरन ही नकारात्मक और विनाशकारी सोच को समाप्त कर सकता है। उक्त बातें उत्तराखंड सरकार के मंत्री व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज ने रविवार की शाम गया जी में कहीं। गया कॉलेज खेल परिसर में मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा बिहार प्रांत की ओर से आयोजित दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह के समापन पर प्रवचन करते हुए महाराज जी ने कहा कि जब व्यक्ति भजन करता है और शांत रहता है, तो उसके परिवार में शांति होती है। यही शांति समाज, जिला, प्रदेश से लेकर पूरे देश में फैलती है। उन्होंने इसे जीवन की सच्ची कमाई बताया और कहा कि हमें कर्मों को छोड़कर प्रभु के नाम का भजन करना चाहिए।श्री मह...