रुद्रपुर, अगस्त 17 -- रुद्रपुर। स्वतंत्रता दिवस पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की रात ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर श्मशान घाट के पास अंकित शर्मा (19), रोहित शर्मा (20) और मनोज सागर (19) तीनों निवासी वार्ड 7 आजादनगर आपस में गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तीनों को रात में ही शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...