हापुड़, जनवरी 14 -- गंगानगरी में रस की खीर के वार्षिक भंडारे का आयोजन 21 जनवरी को होगा, जिसमें आसपास के कई राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा विश्व शांति, मानव कल्याण और देश में खुशहाली की कामना की जाएगी। मुक्ति धाम के रूप में व्यिात ब्रजघाट तीर्थ नगरी बृजघाट के गंगा आश्रम में बुधवार को बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें व्यापक चर्चा के बाद तय किया गया कि माघ मास में होने वाले रस की खीर के वार्षिक भंडारे और शांति यज्ञ का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल रस्तौगी कहा कि रस की खीर के वार्षिक भंडारे और शांति यज्ञ में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हजारों गंगा भक्तों की भीड़ भाग लेगी। इस दौरान पूर्व सभासद ओमप्रकाश पहलवान, राजू भैया, विनोद गोस्वामी, मनोज गोयल, संजय रस्तौगी, विनय ...