हापुड़, जनवरी 21 -- मोक्ष स्थली में गन्ने के रस की खीर के वार्षिक भंडारे और शांति यज्ञ में जुटी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने देश की खुशहाली के साथ ही विश्व शांति और मानव कल्याण को कामना की। ब्रजघाट तीर्थ नगरी के गंगा आश्रम में बुधवार को शांति यज्ञ और गन्ने के रस की खीर का वार्षिक भंडारा किया गया। पंडित नेमचंद शर्मा द्वारा किए गए मंत्र उच्चारण के बीच हजारों भक्तों की भीड़ ने हवनकुंड में आहुति दी। भक्तों ने देश में खुशहाली, विश्व शांति, मानव कल्याण, भाईचारे की मजबूती, बीमारियों के साथ ही गंगा मैया में आने वाली बाढ़ जैसी आपदाओं से मुक्ति की कामना की। पूर्व सभासद ओमप्रकाश पहलवान ने कहा कि माघ माह सनातन संस्कृति में अपना विशिष्ट धार्मिक महत्व रखता है, जिसमें प्रतिवर्ष बृजघाट तीर्थ नगरी के गंगा आश्रम में शांति यज्ञ और गन्ने के रस की खीर का भंड...