संभल, अक्टूबर 12 -- चंदौसी। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता द्वारा जूता फेंके जाने की घटना को लेकर रविवार को खुर्जा गेट स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में डॉ आंबेडकर बाबा बौद्ध अनुयायियों द्वारा सभा और पैदल शांति मार्च आयोजित किया जाना था। पुलिस ने धारा 163 का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी। जिससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस और आयोजकों के बीच काफी नोकझोंक हुई, हालांकि बाद में समिति ने मार्च न निकालने का आश्वासन देने पर स्थिति सामान्य हो गई। रविवार को जनसभा और रैली निकाले जाने को लेकर आंबेडकर बौद्ध धर्म के अनुयाई खुर्जा गेट डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान पैदल शांति मार्च निकालने की जानकारी मिलने पर वहां पुलिस पहुंच गई और धारा 163 का हवाला देकर पुलिस ने समिति के लोगों को शांति मार्च निकालने के लिए मना कर द...