जौनपुर, दिसम्बर 21 -- मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए आपसी विवाद को लेकर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि एंटी रोमियो टीम के उपनिरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह, कांस्टेबल श्रीप्रकाश तिवारी एवं महिला कांस्टेबल शेफाली मिश्रा ने वाराणसी रोड स्थित शराब ठेके के पास चेकिंग के दौरान विजय केसरवानी, दिलावरपुर निवासी दिलीप कुमार और दिनेश चौरसिया तथा उन्नाव निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में रामपुर खास चौराहे पर आपस में विवाद कर रहे अभिषेक गौतम और अमन कुमार को गिरफ्तार किया। रामपुर नदी क्षेत्र में मुकदमा लिखाने की बात को लेकर आपस में झगड़ रहे अखिलेश यादव निवासी रामपुर नदी और राकेश मौर्य को शांति भंग के आरोप ...