नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने लोधी रोड के बाद अब शांति पथ और अफ्रीका एवेन्यू पर भी मिस्ट स्प्रे लगाने की शुरुआत की है। इनको बिजली के खंबों पर लगाया जा रहा है। प्रदूषण की रोकथाम के साथ-साथ इससे तापमान को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि लोधी रोड पर किए गए प्रयोग को मिली सफलता के बाद अब प्रमुख सड़कों पर भी इसे लगाने की शुरुआत की जा रही है। अफ्रीका एवेन्यू के लगभग 850 मीटर लंबे खंड में 30 बिजली के खंबों पर मिस्ट स्प्रेयर लगाए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक खंबे पर पांच नोजल होंगे और हर नोजल में छह छिद्र होंगे। इससे प्रति खंबा 30 बिंदुओं से एक साथ जल का छिड़काव किया जा सकेगा। यह प्रणाली प्रति खंबा प्रति घंटे लगभग 84 लीटर जल का उपयोग करेगी। उपचारित जल क...