जयपुर, सितम्बर 15 -- राजस्थान में दिल को छू लेने वाली एक घटना सामने आई है। सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू महिला का अंतिम संस्कार किया। अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की मौत के बाद वह अकेली रह रही थीं। मुस्लिम युवक उस महिला को मां के रूप में देखता था। राजस्थान के भीलवाड़ा में 67 साल की एक हिंदू महिला का अंतिम संस्कार एक मुस्लिम युवक ने किया। भीलवाड़ा के गांधी नगर इलाके के जंगी चौक निवासी शांति देवी पिछले कुछ समय से बीमार थीं। महात्मा गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां रविवार को उनका निधन हो गया। अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की मौत के बाद 2018 से वह अकेली रह रही थीं। परिवार से कोई भी इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए मौजूद नहीं था। ऐसे में 30 साल के असगर अली खान आगे आए। वह शांति देवी को एक मां के रूप...