अंकारा, अक्टूबर 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो साल से ज्यादा समय से चल रहे इजरायल-गाजा युद्ध को खत्म करवाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए एक 20 सूत्रीय योजना भी बनाई, जिसपर ज्यादातर देशों की सहमति बनी है। मिस्त्र में इजरायल और हमास बीच बातचीत चल रही है। इस बीच, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इजरायल पर फिर से निशाना साधा है। एर्दोगन ने कहा है कि ट्रंप की योजना के बावजूद भी इजरायल शांति के लिए मुख्य बाधा बना हुआ है और उसे शांति के लिए अपने हमलों को बंद करना होगा।'शांति का पूरा भार हमास पर डालना ठीक नहीं' तैय्यप एर्दोगन ने कहा कि गाजा में शांति स्थापित करने का भार केवल हमास और फिलिस्तीनियों पर डालना न तो उचित है और न ही यथार्थवादी, और शांति प्रयासों की सफलता के लिए इजरायल को अपने हमले रोकने होंगे। अपनी पार्टी के सा...