गिरडीह, जून 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शांति समिति की बैठक की। जिसमें उन्होंने त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। विधि व्यवस्था के संधारण पर भी उन्होंने जरुरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से असमाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए इसकी जानकारी प्रशासन को अविलंब देने और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि त्योहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। सभी अनुमंडल और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लें। पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक चौराहों व महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने ...