जमुई, जून 6 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता बकरीद के त्योहार शांति और भाई चारा के बीच मनाएं। समय पर नमाज और कुर्बानी करें। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने लक्ष्मीपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रकाश ने किया। इस दौरान थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने क्षेत्र में होने वाले बकरीद त्योहार की जानकारी लिए।साथ ही बकरीद को लेकर कहां कहां नमाज अदा करते हैं। आगामी सात जून को बकरीद मनाया जाएगा। क्षेत्र में मटिया, गौरा और आनंदपुर में बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि परम्परा के अनुसार कुर्बानी के बाद मांस वितरण किया जाता है। ध्यान रहे कि मांस वितरण अच्छी तरह से पैक कर किया जाए साथ ही अपशिष्ट चीजों को गड्ढे में डालकर मिट्टी डाल देना है...