धनबाद, सितम्बर 29 -- कतरास/बरोरा, प्रतिनिधि। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने रविवार को आधा दर्जन पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। आयोजन समिति ने अतिथियों का अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया। मौके पर विधायक ने कतरास कोयलांचल के लोगों से अपील किया कि शांति और उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाएं। कतरास कोयलांचल की दुर्गा पूजा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। मां दुर्गा से प्रार्थना है कि क्षेत्र की जनता का कल्याण करें, सुख शांति बनी रहे। विधायक श्री महतो ने कतरास रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान, माल गोदाम, बंगाल पाड़ा, माटीगढ़ा, डैम कॉलोनी, बरोरा बस्ती पंडाल, हरिणा कॉलोनी, तिलाटांड़ में पंडाल का उद्घाटन किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, वशिष्ठ चौहान, महेश पासवान, मुकेश झा, श्याम किशोर कल्लू, बिल्लू चटर्जी, राजेन्द्र प्रसाद, राजू सरदार आदि थे। ...